वैज्ञानिकों ने की कई प्राचीन तारों की खोज, गैया मिशन के डाटा का हुआ उपयोग
Image Credit: newsbyte
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के गैया मिशन के डाटा का उपयोग करके कई प्राचीन तारों की खोज की है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि हमारी आकाशगंगा के विकास के बारे में एक आश्चर्यजनक खोज में हमारे सूर्य के समान कक्षाओं पर बड़ी संख्या में प्राचीन तारे पाए गए हैं। इन तारों ने बिग बैंग के 1 अरब वर्ष से भी कम समय बाद मिल्की वे की पतली डिस्क का निर्माण किया।