वैज्ञानिकों ने खोजा मानव शरीर का एक अज्ञात अंग
Image Credit: pinterest.com
इंसान भी अभी तक अपने जिस एक अंग से अनजान था उस अंग को वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला है और इस अंग का नाम है इंटरस्टीशियम. इस अंग की मदद से वैज्ञानिक आसानी से पता लगा सकेंगे कि शरीर में कैंसर कैसे फैलता है. यह अंग एक तरल पदार्थों से भरा हुआ कंपार्टमेंट है जो हमारे आंत, फेफड़े और स्किन के नीचे पाया जाता है. लेकिन वैज्ञानिक यह सोच कर हैरान है कि शरीर में मौजूद सबसे बड़े ऑर्गन को नजरअंदाज कैसे किया गया.