लोन ऐप्स से स्कैम, गूगल ने प्ले स्टोर से हटाईं 2,000 से ज्यादा पर्सनल लोन ऐप्स
Image Credit: Newsbyte
गूगल की ओर से इस साल जनवरी से जून महीने के बीच 2,000 से ज्यादा पर्सनल लोन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से बैन किया गया है। यह घोषणा बीते दिनों आ रहीं उन रिपोर्ट्स के बाद की गई है, जिनमें कहा गया है कि मालिशियस पर्सनल लोन ऐप्स भारत में यूजर्स को निशाना बना रही हैं। सर्च इंजन कंपनी का दावा है कि कानूनी एजेंसियों के साथ चर्चा के बाद इन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।