सैमसंग ने पेश किया एआई संचालित आर्टिफिशियल ह्यूमन
Image Credit: shortpedia
अमेरिका के लास वेगास में सैमसंग की एक लैब ने एआई से पॉवर्ड 'आर्टिफिशयल ह्यूमन' पेश किया। यह रोबोट दिखने में हूबहू इंसानों जैसा है। कंपनी का दावा है कि यह असल लोगों की तरह बात करने और सहानुभूति दर्शाने में भी सक्षम है। सैमसंग यूनिट स्टार लैब्स के बनाए गए इस रोबोट को नियॉन नाम दिया गया है। लास वेगास में सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो चल रहा है।