गेमर्स के लिए सैमसंग लाया Odyssey OLED G9 गेमिंग मॉनिटर्स
Image Credit: Gizmochina
सैमसंग ने भारतीय मार्केट में नियो क्वांटम प्रोसेसर प्रो पर आधारित Odyssey G9 OLED गेमिंग मॉनिटर्स का नया 2023 लाइनअप लॉन्च किया है। इसमें G95SC और G93SC मॉडल मौजूद हैं। Odyssey G9 OLED का डिस्प्ले एचडीआर ट्रू ब्लैक 400 के साथ आता है। यह इसे एक पावर पैक गेमिंग मॉनिटर बनाता है। यह नेक्स्ट लेवल एआई अपस्केलिंग तकनीक से लैस है। इसमें 240 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है।