रूस का लूना-25 मिशन चांद के प्री-ऑर्बिट लैंडिंग में प्रवेश करने में हुआ विफल
Image Credit: newsbyte
रूस का चांद मिशन लूना-25 चांद की अपनी निर्धारित प्री-लैंडिंग ऑर्बिट में प्रवेश करने में सफल नहीं हो सका। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के एक बयान के अनुसार, अंतरिक्ष यान शनिवार को ऑर्बिट में प्रवेश करने वाला था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण लूना-25 सही से ऑर्बिट नहीं बदल सका। इस बारे में अधिक विवरण न देते हुए एजेंसी ने कहा कि टीम स्थिति का विश्लेषण कर रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मिशन जारी है या नहीं।