दुनिया की पहली पंजीकृत एंटी कोरोना वायरल मेडिसिन बनी ऐविफैविर
Image Credit: Shortpedia
हालिया रूस ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पहली बार किसी दवा को पंजीकृत करवाया है। रूसी डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड और ChemRar समूह के संयुक्त प्रयास से ऐविफैविर दवा का निर्माण हुआ। इस दवा को रूस के अस्पतालों में 11 जून से मरीजों को दिया जाएगा। क्लिनिकल ट्रायल में 330 लोगों को दवा दी गई और पाया गया कि 4 दिन के अंदर वायरस का इलाज भी हो सका।