सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट से एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम का सफल परीक्षण
Image Credit: Shortpedia
भारत ने शुक्रवार को DRDO द्वारा विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम का सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट से सफल परीक्षण किया। देश में निर्मित ये अपनी तरह की पहली मिसाइल है, जो कितनी भी ऊंचाई से दागी जा सकती है। मिसाइल किसी भी सिग्नल और रेडिएशन को पकड़कर अपनी रडार में लाकर उसे नष्ट करने में सक्षम है। मिसाइल का ट्रायल पूरा होने पर इसे स्वदेशी विमानों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।