नासा को मिली बड़ी कामयाबी, मंगल ग्रह पर भेजा रोबोटिक इनसाइड लेंडर
Image Credit: NASA
अमेरिकी संस्था नासा लगातार अन्य ग्रहों के बारे में जानकारी लेने के लिए विभिन्न यान भेजता रहता है. अब नासा ने मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना की खोज करने के लिए अपना एक रोबोटिक इनसाइड लेंडर लाल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड करवा दिया. 7 मिनट तक चली इस लैंडिंग की प्रक्रिया को पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों ने लाइव देखा और इसके ग्रह की सतह पर पहुंचते ही सबने राहत की सांस ली. ये इनसाइडर मंगल ग्रह पर पानी की मौजूदगी भी बताएगा.