Amazon का रोबोट Astro लॉन्च, घर के कामों में करेगा हेल्प
Image Credit: Dainik Jagran
खासतौर पर घर के कार्यों के लिए बनाया गया Amazon का रोबोट Astro लॉन्च हुआ। एनिमेटेड कैरेक्टर Wall-E जैसे दिखने वाले इस रोबोट में Amazon Alexa का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कैमरा से लेकर सेंसर तक मिलेंगे। Amazon Astro में 17 इंच की स्क्रीन दी गई है। AI तकनीक पर आधारित इस रोबोट की कीमत 1,000 डॉलर रखी गई है। ये 2021 के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।