2021 की दूसरी तिमाही में बंद हो सकता है iPhone 12 Mini का प्रोडक्शन
Image Credit: Shortpedia
जेपी मॉर्गन चेस के पूर्वानुमान पर बेस्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमजोर मांग को देखते हुए 2021 की दूसरी तिमाही में Apple iPhone 12 Mini का प्रोडक्शन बंद हो सकता है। इसलिए कंपनी ने ये फैसला किया। iPhone 12 और iPhone 12 Mini के प्रोडक्शन को क्रमशः 90 लाख यूनिट और 1.1 करोड़ यूनिट की दर से घटाया गया। बता दें iPhone 12 Mini सबसे पतला और हल्का 5G फोन है।