रिलायंस जियो समुद्र में 16 हजार किलोमीटर तक बिछाएगी सबमरीन केबल सिस्टम
Image Credit: subcom
रिलायंस जियो, अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल सिस्टम बना रही है। कंपनी अगली पीढ़ी की दो सबमरीन केबल समुद्र में 16 हजार किलोमीटर तक बिछाएगी। इससे यूरोप से सिंगापुर तक कनेक्टिविटी मजबूत होगी। जियो का भारत-एशिया-एक्सप्रेस सिस्टम भारत को पूर्व की ओर सिंगापुर और उससे आगे तक कनेक्ट करेगा, जबकि भारत-यूरोप-एक्सप्रेस सिस्टम भारत को पश्चिम की ओर मध्य पूर्व और यूरोप से जोड़ेगा। जियो ने इसके लिए कई साझेदारों और सबमरीन केबल सप्लायर सबकॉम से हाथ मिलाया।