REDMI NOTE 11 इंडिया में भी होगा लॉन्च, लेकिन नाम होगा कुछ और!
Image Credit: Gadgets ndtv
शाओमी ने हाल ही में चीन में रेडमी नोट 11 सीरीज लॉन्च की और अब इसकी लॉन्चिंग भारत में होने वाली है, लेकिन खबर है भारतीय बाजार में Redmi Note 11 सीरीज को नए नाम से पेश किया जाएगा। रेडमी नोट 11 सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च हुए हैं लेकिन भारत में इनमें से Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ दो मॉडल को लॉन्च किया जाएगा।