ओला और उबर के कारण है ऑटो सेक्टर में मंदी - वित्त मंत्री
Image Credit: shortpedia
पिछले 21 सालों में देश के वाहन उद्योग में सबसे कम बिक्री और ऑटो सेक्टर में मंदी को लेकर खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सफाई देते हुए कहा कि ऑटो सेक्टर ऑटो-मोबाइल इंडस्ट्री BS6 स्टैंडर्ड और मिलेनियल्स के माइंड सेट से सबसे ज्यादा प्रभावित है जिसकी वजह से मिलेनियल्स आजकल गाड़ी खरीदने की जगह ओला-उबर को तवज्जो दे रहे हैं| उन्होंने कहा कि आजकल लोग गाड़ी खरीदकर EMI भरने से ज्यादा ओला-उबर से चलना पसंद करते हैं|