Realme GT Master Edition और Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन चीन में लॉन्च
Image Credit: Dainik Jagran
Realme GT सीरीज के Master Edition और Master Explorer Edition स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए। Master Explorer Edition में 4,500 एमएएच बैटरी और 4,300 एमएएच बैटरी Master Edition में मिलेगी। Master Explorer Edition का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 33,300 रुपये, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 36,600 रुपये में मिलेगा। Master Edition का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,600 रुपये, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,900 रुपये में मिलेगा।