Realme Book Slim की भारत में पहली सेल हुई शुरू
Image Credit: Shortpedia
Realme कंपनी का पहला लैपटॉप यानि Realme Book Slim की आज भारत में पहली सेल है जो 12 बजे से शुरू होगी। रियलमी का यह धांसु फीचर्स के साथ आने वाला है। लैपटॉप में 11वें जेनेरेशन तक का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, जिसका मतलब हाई-ग्रेड परफॉर्मेंस और हार्डवेयर के अलावा, Realme Book Slim सबसे पतले और हल्के लैपटॉप में से एक है जिसे आप अभी बाजार में खरीद सकते हैं।