Zepto को मिलेंगे 449 करोड़ रुपए, 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी होगी घर
Image Credit: Opindia
क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप ने नई ऊँचाई हासिल करते हुए 60 मिलियन डॉलर जुटाया। डिलीवरी ऐप को यूएस Y Combinator और Glade Brook Capital जैसे निवेशकों से फंडिंग में 60 मिलियन डॉलर (तकरीबन 449 करोड़ रुपए) मिला। 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली स्टार्टअप Zepto की शुरुआत मुंबई के 19 वर्षीय आदित पालिचा और कैवल्या वोहरा ने की है। भारत में लॉकडाउन के बीच इसे काफी बढ़ावा मिला।