Asus के साथ मिलकर Qualcomm ने लॉन्च किया पहला एंड्राइड स्मार्टफोन
Image Credit: Qualcomm
Qualcomm ने Asus संग मिलकर पहला एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च किया। फोन में Qualcomm Snapdragon 88 चिपसेट लगी है। फोन 64-bit 2.84 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 660 GPU सपोर्ट के साथ आएगा। अमेरिका, चीन, जापान, कोरिया, जर्मनी, ब्रिटेन और भारत में इसकी बिक्री होगी। फोन के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 1,11,975 रुपये है। फोन में 4,000mAh की बैटरी है, जो 65W के फास्ट चार्जर से चार्ज होगी