59 चीनी ऐप्स बंद होने पर पीएम मोदी ने लॉन्च किया ऐप इनोवेशन चैलेंज कॉम्पिटिशन, जीतने वाले को मिलेंगे 25 लाख रुपये
Image Credit: shortpedia
चीन के 59 एप्स बैन होने के बाद पीएम मोदी ने भारत के युवाओं को खुद ऐप डेवलेप करने के लिए आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है। यह दो कैटेगिरी में है। पहला यह कि मौजूदा समय यूज हो रहे ऐप को बेहतर करके उसे प्रमोट करिए और दूसरा नया ऐप डिजाइन करिए। वहीं इस चैलेंज के पहले विनर को 25 लाख, दूसरे को 15 लाख और तीसरे को 10 लाख का इनाम मिलेगा।