चंद्रयान-3 के बाद सूर्य के पास पहुंचने की तैयारी, लॉन्चिंग अगले महीने संभव
Image Credit: Navbharattimes
इसरो देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के लिए तैयार है। सूर्य की निगरानी के लिए भेजे जा रहे इस उपग्रह के सभी पेलोड का परीक्षण पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इसका आखिरी रिव्यू किया जाएगा। सितंबर के शुरुआती दिनों में इसे स्पेस में भेजा जा सकता है। आदित्य एल-1 से सोलर कोरोनल इजेक्शन (सूर्य के ऊपरी वायुमंडल से निकलने वाली लपटों) का एनालिसिस किया जाएगा।