संगीत के जरिये हो रहा है प्रीमैच्योर बच्चों का इलाज
Image Credit: pixabay
संगीत का हमारे जीवन में कितना महत्व है. यह इस बात से जाना जा सकता है कि संगीत का इस्तेमाल अब समय से पहले जन्मे बच्चों के इलाज में भी किया जा रहा है. रिसर्च के दौरान पाया गया कि प्रीमैच्योर बच्चे मद्धम संगीत या धुन सुनकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते है. कई शोधों के दौरान साबित हो चुका है कि संगीत महत्वपूर्ण है. यहाँ तक कि गर्भवती महिलाओं को भी हल्का संगीत सुनने के लिए कहा जाता है ताकि आने वाले बच्चे के मस्तिष्क विकास पर अच्छा प्रभाव पड़े.