चितकारा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने बनाया आलू के स्टार्च से प्लास्टिक
Image Credit: zeenews
हालहि में चंडीगढ़ के चितकारा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रनव गोयल ने आलू में पाए जाने वाले स्टॉर्च से एक प्रकार की थर्मोप्लास्टिक को बनाया है, जो अभी इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक से काफी मिलतीजुलती है. साथ ही देखने में और छूने में प्लास्टिक जैसी ही फील होती है. ये प्लास्टिक पर्यावरण में पूरी तरह से डिग्रेडेबल भी है. प्रनव ने बताया कि आलू से बनी प्लास्टिक काफी सस्ती है और थर्मोप्लास्टिक है.