खराब खाना, फल-सब्जी के छिलके से बनी प्लास्टिक 4 महीने में खुद हो जाएगी डिस्पोज
Image Credit: Shortpedia
आइआइटी रुड़की से बीटेक सुकन्या दीक्षित ने आइआइटी कानपुर के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन हब की मदद से कृत्रिम प्लास्टिक का फार्मूला तैयार किया है। छात्रा के फॉर्म्युले से तैयार प्लास्टिक केवल 4 महीने में खुद-ब-खुद नष्ट हो जाएगी। इससे प्रदूषण से मुक्ति भी मिलेगी और पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। कैंसर के कारक तलाशते हुए ये फॉर्म्युला हाथ लगा। खराब खाना, फल-सब्जी के छिलके से प्लास्टिक बनी थी।