भारतीय बाजार के लिए पियाजियो बना रही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बैटरी स्वैप विकल्प पर होगा फोकस
Image Credit: Newsbyte
इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो इन दिनों खास भारतीय मार्केट के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बना रही है। इन स्कूटर्स को बाजार तक आने में दो सालों का समय लगेगा। इनकी खास बात है कि इन्हे बैटरी स्वैपिंग या पोर्टेबल बैटरी के साथ लाया जाएगा। इसके लिए कंपनी भारत में पहले से बिक रहे तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रेरणा लेगी। बता दें कि दोपहिया सेगमेंट में कंपनी भारत में वेस्पा और अप्रिलिया जैसे स्कूटर्स बेचती है।