फोन नंबर, लोकेशन और ईमेल एड्रेस चुरा रहे थे ये ऐप, गूगल ने किया प्ले स्टोर से हटाया
Image Credit: Financial Express
गूगल ने कथित तौर पर अपने प्ले स्टोर से कई ऐप हटा दिए हैं। जिसमें लोकेशन, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस शामिल है। आपको बता दें गूगल ने हाल ही में कहा था कि वह नियमित रूप से उन ऐप्स के खिलाफ "उचित कार्रवाई" करता है जो उसकी पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं। गूगल ने प्ले स्टोर से शार्कबॉट बैंक स्टीलर मैलवेयर से संक्रमित छह ऐप्स को हटाया है।