TV पर नहीं अब स्टेडियम में बैठकर लें रॉकेट लॉचिंग का मज़ा, ISRO ने की व्यवस्था
Image Credit: shortpedia
मिशन शक्ति के बाद 1 अप्रैल को ISRO PSLV-45 EMISAT के साथ 28 विदेशी सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करेगा. जानकारी के मुताबिक सैटेलाइट की लॉन्चिंग से जुड़े सारे काम श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र की निगरानी में हो रहे हैं. वहीं इस बार इसरो ने स्पेस सेंटर के पास एक स्टेडियम की तरह ही गैलरी तैयार कराई है. इस गैलरी में 5 हजार लोग बैठकर सीधे रॉकेट लॉन्चिंग का आनंद ले सकेंगे.