माइक्रोसॉफ्ट से अमेरिकी कंपनियों के 380 मिलियन लोगों का निजी डेटा लीक
Image Credit: Shortpedia
माइक्रोसॉफ्ट से अमेरिकी कंपनियों के 380 मिलियन लोगों का निजी डेटा इंटरनेट पर लीक हुआ। अब तक इसकी चपेट में आने वाली कंपनियों की संख्या 47 आंकी जा रही है। 24 मई से यह लीक सामने आने शुरू हुए। नाम, फोन नंबर, जन्मतिथि, पते, सामाजिक सुरक्षा नंबर, कोविड-19 टीकाकरण व जांच, एयरलाइन बुकिंग, लोन की कारों, कंपनी द्वारा करवाए कर्मचारियों के ड्रग टेस्ट तक का डाटा लीक में शामिल है।