चीन-पाक पर 'बाज' की नजर रखने के लिए, भारत-अमेरिका मिलकर बनाएंगे ड्रोन
Image Credit: Shortpedia
हालहि में वाशिंगठन में भारत-यूएस DTTI बैठक के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत-अमेरिका संयुक्त तौर पर विमान रखरखाव और रक्षा सहयोग के अलावा किफायती ड्रोन बनाने वाले प्रोजेक्ट पर भी मिलकर काम करेंगे. इसका उद्देश्य छोटे हथियारों की नई तकनीक पर काम करना है. बता दें कि DTTI बैठक में भारतीय रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव अजय कुमार ने भी हिस्सा लिया था.