इजरायली सॉफ्टवेयर 'Pegasus' से हैक हुआ था Whatsapp, करोड़ों में है इसकी कीमत
Image Credit: shortpedia
शुक्रवार को व्हाट्सएप ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट में इजरायल की NSO नाम की कंपनी पर Pegasus Software के जरिए दुनियाभर के 1400 पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के व्हाट्सएप अकाउंट की जासूसी करने का आरोप लगाया है. बता दें कि पिगागस सॉफ्टवेयर की कीमत 7-8 मिलियन डॉलर यानि करीब 56 करोड़ के आसपास होती है. इस स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर का एक साल के लिए लाइसेंस मिलता है. एक साल में 500 फोन को मॉनिटर कर सकते हैं.