टेक्नोलॉजी के मामले में है नंबर 1, फिर भी कहलाता है 'बूढ़ों का देश'
Image Credit: worldfinance.com
इन दिनों एशिया के करीब 48 देश कम जन्मदर, अधिक मृत्युदर की समस्या से जूझ रहे हैं. इनमें से एक देश है जापान, जिसे बूढ़ों का देश कहा जाता है. क्योंकि यहां पर करीब 30% आबादी 65 साल वालों की है.जापान में लोगों की औसत आयु 82 साल है. ऐसे में 2050 तक जापान में 65 साल वाले लोगों की आबादी करीब 40% हो जाएगी. हालहि में UN ने जापान की आबादी 127,185,332 बताई है. वहीं लिस्ट में ग्रीस, जर्मनी, पुर्तगाल, फिनलैंड, बुल्गारिया, स्वीडन, लातविया और माल्टा जैसे भी देश शामिल हैं.