प्रत्येक 10 हजार फेसबुक पोस्ट में से 15 में धमकियां, 5 में हिंसा और 3 में दिखती है हेट स्पीच
Image Credit: investopedia
फेसबुक के अनुसार एक यूजर को 10 हजार सामग्री देखने पर करीब 15 पोस्ट धमकियों भरी दिखती हैं। हिंसा और भड़काऊ किस्म की 5 तो हेट स्पीच की 3 पोस्ट होती हैं। जुलाई 2021 से सितंबर 2021 की फेसबुक की ताजा सामुदायिक मानक अनुपालन रिपोर्ट में ये खुलासे हुए। इसके अनुसार उसके प्लेटफॉर्म पर हर 10 हजार में 3 सामग्री नफरत भरी रहीं। पिछली तिमाही में ये संख्या 5 थी।