Oppo A94 5G लॉन्च, मिलेगी 8GB रैम और दमदार बैटरी; जानें कीमत और फीचर्स
Image Credit: Shortpedia
Oppo A94 5G लॉन्च हुआ। फोन यूरोप में पेश हुआ, जहां इसे Oppo Reno 5Z 5G का रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है, जिसे पिछले हफ्ते सिंगापुर में लॉन्च किया गया था। Oppo A94 5G सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज में पेश हुआ। इसकी कीमत 359 यूरो यानी करीब 32,000 भारतीय रुपये है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी 8GB रैम और दमदार बैटरी है ।