ओप्पो ने लॉन्च की नई तकनीक, बिना नेटवर्क के कर सकेंगे बात
Image Credit: Shortpedia
चीनी कंपनी ओप्पो ने मेश टॉक और इन स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी पेश की है। मेश टॉक के माध्यम से दो ओप्पो फोन उपयोगकर्ता तीन किलोमीटर तक के क्षेत्र में वाईफाई, मोबाइल नेटवर्क या ब्लूटूथ के बिना बात कर सकते हैं। इन टेक्नोलॉजी को शंघाई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया। साथ ही कंपनी ने इन स्क्रीन कैमरा लॉन्च किया। इससे पहले ओप्पो में कैमरा स्क्रीन के बाहर होता था।