हर वेबपेज को आपकी भाषा में ही पढ़कर सुनाएगा Google Assistant
Image Credit: Shortpedia
हालिया Google Assistant का नया फीचर सामने आया। Google ने 'read it' नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड स्मार्टफोन किसी भी भाषा में मौजूद वेबपेज को पढ़कर सुना सकता है। साथ ही इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को Hey Google बोलकर गूगल असिस्टेंट को ओपन करना होगा। इसके बाद वेब पेज रीड करने के लिए 'read it' कमांड देना है।