OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 हुए लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
OnePlus ने 5G सपोर्टेड Nord N10 5G और 4G सपोर्टेड Nord N100 को लॉन्च किया। दोनों फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और स्टीरियो स्पीकर है। Nord N10 5G और Nord N100 में ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग मिलेगी। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट के OnePlus Nord N10 5G की कीमत करीब 32,000 रुपये है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट के OnePlus Nord N100 की कीमत 17,300 रुपये है।