OnePlus ने एक साथ लॉन्च किए 5 डिवाइस, जानें कीमत
Image Credit: digit news
OnePlus 11 5G, OnePlus 11R, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Pad और OnePlus TV 65 Q2 Pro लॉन्च हुए। OnePlus 11 5G की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है। OnePlus Buds Pro 2 की कीमत 9,999 रुपये, OnePlus 11R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये, OnePlus TV 65 Q2 Pro की भारत में कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। टीवी को 6 मार्च से प्री-ऑर्डर और 10 मार्च से ऑफलाइन खरीद सकेंगे।