आज ही के दिन साल 1960 में पहला मौसम उपग्रह हुआ था लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
साल 1960 में आज ही के दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने दुनिया का पहला मौसम उपग्रह फ्लोरिडा के केप कैनेवरल से लॉन्च किया था। 122 किलोग्राम वजनी उपग्रह में 6 इंच लंबे दो टेलीविजन कैमरे लगाए गए थे। पहले मौसम उपग्रह का नाम तिरोस-1 था। कक्षा में स्थापित होते ही इस उपग्रह ने पृथ्वी की पहली तस्वीर नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन को भेजी थी।