ओला और माइक्रोसॉफ्ट ने दिल्ली में एयर क्वालिटी को मापने के लिए हाथ मिलाया
Image Credit: shortpedia
ग्लोबल टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट और भारतीय सवारी कंपनी ओला ने दिल्ली में रियल-टाइम स्ट्रीट एयर क्वालिटी इंडेक्स को मापने के लिए हाथ मिलाया है। पिछले 3 हफ्तों से, दिल्ली-एनसीआर के निवासी ताजी हवा के लिए हाफ रहे हैं क्योंकि AQI का स्तर 1000 से अधिक हो गया है, जिससे 'आपातकालीन' स्थिति पैदा हो सकती है। ओला कैब पर सेंसर लगाए जाएंगे और माइक्रोसॉफ्ट एक साल से अधिक समय तक हजारों डेटा पॉइंट से एकत्र किए गए डेटा का अध्ययन करेगा।