अब गलत जानकारी वाले ट्वीट्स होंगे लेबल, ट्विटर ने भारत में भी शुरू किया फीचर
Image Credit: shortpedia
ट्विटर ने भारत में भी मैनिपुलेटेड ट्वीट के नीचे लेबल दिखाना शुरू कर दिया है। अगर ट्विटर को उसके प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई कोई फोटो या वीडियो मैनिपुलेटेड लगती है तो यह उसके नीचे एक लेबल लगा देती है।कंपनी ने फरवरी में इसकी घोषणा की थी। हाल ही में संपन्न हुए अमेरिकी चुनाव के दौरान ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के संदिग्ध दावों वाले कई ट्वीट्स को लेबल किया था। इसके बाद इस फीचर को लेकर काफी चर्चा हुई थी।