अब ट्विटर से पहले कू ऐप पर अपडेट्स और सूचनाएं देगी केंद्र सरकार
Image Credit: Newsbyte
बीते दिनों अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर और भारत सरकार के बीच देखने को मिली खींचतान के बाद ढेरों यूजर्स भारतीय ऐप कू का इस्तेमाल शुरू कर चुके हैं। कू ऐप माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का 'मेड इन इंडिया' विकल्प है और अब सरकार भी इसपर भरोसा करती दिख रही है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि केंद्र सरकार जरूरी अपडेट्स और सूचनाएं देने के लिए ट्विटर से पहले कू का इस्तेमाल करेगी, जिससे ज्यादा यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनें।