अक्टू्बर से यात्री उड़ान के वक्त इस्तेमाल कर पाएंगे इंटरनेट
Image Credit: MTTV INDIA
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम अक्टूबर के महीने में ला रहा है, हवाई यात्रियों के लिए IFC नाम की एक सर्विस, जिससे यात्री उड़ान के वक्त फोन कॉल्स और इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. इस सर्विस के लिए एयरलाइंस को प्रति विमान 7 करोड़ 21 लाख रुपए देने होंगे. ऐसा कहा जा रहा है, एयरलांइस इस खर्च को यात्रियों की जेब से ही वसूलेगी. यात्रियों को शायद नेट कनेक्शन के लिए एयरलाइंस को 500 से 1000 रुपये देने पड़ सकते हैं. यह सर्विस को लेना और नहीं लेना यात्री के हाथ में होगा.