अब भारतीय मूल के नील मोहन होंगे यूट्यूब के नए सीईओ
Image Credit: Shortpedia
भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ बनाया गया। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के सीपीओ थे। उन्हें प्रमोट कर ये जिम्मेदारी दी गई है। नील मोहन गूगल के साथ 2008 से काम कर रहे हैं। 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था। वे पूर्व सीईओ सूसन डायने वोज्स्की की जगह लेंगे। जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है।