आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए अब स्पेस में भी पैदा किए जाएंगे बच्चे, 2028 तक ऐसे होगी पहली डिलीवरी
Image Credit: Dainik Bhaskar
ब्रिटिश वैज्ञानिक डच कंपनी स्पेसबॉर्न यूनाइटेड के साथ मिलकर असिस्टेड रिप्रोडक्शन टेक्नोलॉजी इन स्पेस मॉड्यूल बना रहे हैं। इसके तहत स्पेस में एक बायो-सैटेलाइट भेजा जाएगा। इसके अंदर आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए भ्रूण का जन्म होगा। इसे पृथ्वी पर लाया जाएगा और गर्भ में ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे बच्चों को 'स्पेस बेबीज' कहा जाएगा। रिसर्चर्स के मुताबिक, प्रोजेक्ट का मकसद पृथ्वी के बाहर नेचुरल तरीके से बच्चे पैदा करना है।