रोगी के मौत के खतरे की पहचान करेगा नोवेल टूल मॉडल
Image Credit: Shortpedia
शोधकर्ताओं ने एक नया मॉडल विकसित किया। जिससे कोविड-19 संक्रमित की मौत के खतरे की भविष्यवाणी होगी। मॉडल शरीर में 3 मॉलेक्यूल्स के स्तर पर आधारित है। जर्नल नेचर मशीन इंटेलीजेंस में इसे नोवेल टूल करार दिया गया है। इसने 485 संक्रमित व्यक्तियों की मौत की भविष्यवाणी परिणाम सामने आने से 10 दिनों पहले ही की। ये किसी की कोरोना से मौत के खतरे की पहचान करने में मदद करेगा।