केवल एटंरटेनमेंट ही नहीं, अब Netflix पर उठा सकेंगे गेमिंग का भी लुत्फ
Image Credit: Shortpedia
एटंरटेनमेंट के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर अब यूजर्स वीडियो गेम भी खेल सकेंगे। हालिया कंपनी ने एक पूर्व इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स Mike Verdu की नियुक्ति गेम डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष के रूप में की है। Mike फेसबुक में भी काम कर चुके हैं। Netflix अगले साल तक वीडियो गेमिंग बाजार में प्रवेश कर सकता है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म को और अधिक Children-Friendly बनाने के लिए दो नई सर्विस की भी घोषणा की है।