उत्तर कोरिया ने ट्रेन के जरिए दागीं दो मिसाइलें, 36 किलोमीटर की ऊंचाई पर 430 किलोमीटर की दूरी तय की
Image Credit: news18
उत्तर कोरिया ने नए प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाई और दो रेलवे-जनित मिसाइलें दागकर दुनिया को चौंकाया। दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण करके उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की चिंता बढ़ाई। प्रक्षेपण ने 36 किलोमीटर की ऊंचाई पर 430 किलोमीटर की दूरी तय की। 5 जनवरी और 11 जनवरी को हाइपरसोनिक मिसाइलों के दो सफल परीक्षणों के बाद इस महीने उत्तर कोरिया का ये तीसरा परीक्षण था।