Nokia का सबसे हल्का PureBook S14 लैपटॉप भारत में लॉन्च
Image Credit: Dainik Jagran
HMD Global ने नोकिया का सबसे हल्का PureBook S14 लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है। ये लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। बता दें लैपटॉप का वजन 1.1 किलोग्राम है। इस नए लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन, 8GB/16GB DDR4 रैम और 512GB NVMe एसएसडी स्टोरेज दी गई है।