भारतवंशी अक्षय वेंकटेश को मिला नोबेल फील्ड्स अवॉर्ड
Image Credit: Dainik Bhaskar
न्यूयॉर्क के रियो डी जनेरियो में गणितज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में भारतीय मूल के अक्षय वेंकटेश को नोबेल फील्ड्स मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अक्षय को गणित के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए ये सम्मान मिला है। ज्ञात हो अक्षय ने 13 साल की उम्र में ही हाई स्कूल पास कर ली, जिसके बाद स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अक्षय ने 20 साल की उम्र में अपनी P.hd की डिग्री ली। ये सम्मान 40 वर्ष से कम उम्र के गणितज्ञों को दिया जाता है।