न्यू फ्रंटियर एयरोस्पेस ने इस खास रॉकेट इंजन का किया परीक्षण, पॉइंट-टू-पॉइंट यात्रा होगी सक्षम
Image Credit: newsbyte
एडवांस्ड रॉकेट इंजन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी न्यू फ्रंटियर एयरोस्पेस ने अंतरिक्ष में हाई-स्पीड पॉइंट-टू-पॉइंट यात्रा के योजना को सफल बनाने के लिए अपने वाहन को शक्ति प्रदान करने वाले इंजन का परीक्षण शुरू कर दिया है। न्यू फ्रंटियर एयरोस्पेस के अध्यक्ष एलेक्स ताई ने 23 जुलाई को फर्नबोरो इंटरनेशनल एयरशो में एक पैनल चर्चा के दौरान घोषणा की कि कंपनी ने 18 जुलाई को अपने म्योल्निर इंजन की पहली टेस्ट फायरिंग की है।