नेपाल के पार्क की अनोखी पहल,' स्मार्ट पेट्रोल' के जरिए बचाएंगे एक सिंग वाले गैंडा को
Image Credit: digitalempowers.com
हालहि में नेपाल के एक पार्क ने एक सिंग वाले गैंडा के सरंक्षण के लिए एक मोबाइल ऐप शुरु किया है. दरअसल बर्दिया नेशनल पार्क ने स्मार्ट पेट्रोल नाम का एक ऐप तैयार किया है, जो गैंडा की तस्वीर से ही उसके बारे में जानकारी देने में सक्षम है. इससे पहले साल 2016 और 17 में पार्क ने विलुप्त हो रहे इन जानवरों की निगरानी के लिए बाबाई घाटी में सैटेलाइट-GPS कॉलर का इस्तेमाल किया था लेकिन यह टेक्नोलॉजी बेकार रही.